Rapido me Bike Kaise Lagaye और कमाये 30000 रूपये महिना 2023 में

इस पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे की Rapido me Bike Kaise Lagaye. क्या आप महीने अच्छा खासा पैसा कामना चाहते हे, और अपनी जरुरियातो पूरा करना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना, आज हम आपको इसी पोस्ट में Rapido Captain App के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी देंगे और आप अपनी बाइक को Rapido में लगाकर बहोत सारे पैसे कमा सकते हे.

Rapido me bike kaise lagaye

Rapido Kya Hai – रेपिडो क्या है

Rapido एक bike taxi service है जिस की मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं। आप इसमें अपनी bike को Rapido लगाकर महीने के 30000 तक कमा सकते हे इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। आज 40 से भी ज़्यादा शहरों में Rapido bike Taxi की सर्विस उपलब्ध है.

अभी के समय Rapido पुरे भारत में 100 से ज्यादा शहरों में बाइक टेक्सी की सर्विस देता है Rapido के 25 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला App है, Rapido Bike Taxi की मद्दद से हर रोज लोग कही न कही ट्रेवल करते है.

Rapido me bike kaise lagayeHow to join Rapido.

Rapido me Bike Kaise Lagaye बारेमे आपको सम्पूर्ण जानकारी Step by step आपको देंगे.

अगर आप इस link से Rapido Captain Download करेंगे तो आपको Joining बोनस मिलेगा, Rapido Captain को Install करने के लिए Click here.

Step 1 – सबसे पहले आपके Mobile में Play store खोल ले और Play store में Rapido Captain Search करे और App को अपने Mobile में Install कर ले.

Rapido me bike Kaise lagaye

Step 2 – App को install करने के बाद उसे Open करे, Open करने के बाद, सभी Permission को Allow करना होगा सबसे पहले Allow Rapido captain to access this device’s location को Allow करदे उसके बाद Allow Rapido Captain to make and manage phone calls को Allow करे उसके बाद Get Started पर क्लिक करे फिर आप अपनी भाषा का चयन करे.

यह भी पढ़े: – आधारकार्ड से तुरंत 10000 तक का लोन कैसे ले

Step 3 – फिर आपको अपने Mobile Number को Enter करे और उसके निचे have a Referral code पर Click करे और “RM2YBPY” ये Code दाल दे जिससे आपको बोनस मिलेगा, फिर आपने जो भी Number डिया हे उस पर OTP जायेगा और आप OTP को Enter करे.

Rapido me bike Kaise lagaye


Step 4 – उसके बाद Register as a captain पर क्लिक करे उसके बाद आप कोन से शहर में बाइक चलना चाहते हे उसे Select करे फिर Confirm City पर क्लिक करे.

Rapido me bike Kaise lagaye


Step 5 – आगे लिखा होगा which type of vehicle do you use? आप के पास Bike हो तो Bike पे Select करे और Auto हो तो Auto पे Select करे फिर निचे दिए गए confirm vehicle पर Click करे.

Step 6 – फिर आगे लिखा हुआ आयेगए Please Complete all the Steps to Activate your account और निचे आपको 4 Stap दिए गए हे पहला Driving License दूसरा Profile info तीसरा vehicle RC और चौथा Adhaar /PAN Card सबसे पहले आप अपने मोबाइल के कैमरा से आपके Driving License का दोनों साइड से Photos खींच ले फिर आप फिरसे आप Rapido Captain की App पे आजाये Driving License पर क्लिक करे.

Step 7 – जैसे ही आप driving licence पर क्लिक उसके बाद नया पेज खुले गए आपको वह Driving Licence की images upload करने को बोलेगा, front लिखा होगा उस पर क्लिक करे और आपने ड्राइविंग लाइसेंस का आगे का खींचा हुआ Photo को Select करे और Upload करे और उसके बाद back लिखा हे उसपर क्लिक करे और Driving Licence का पिछले Photo Upload करे.

Step 8 – उसके बाद निचे लिखा हे Enter DL Number उसमे आपके Driving Licence का Number दाल दे अगर आपके पास Driving Licence नहीं हे तो आप निचे दिया गए टिकमार्क पर क्लिक करे वह लिखा होगा की i don’t have Driving license फिर निचे Sabmit लिखा होगा उस पर क्लिक करे.

Step 9 – फिर आप Profile info पर क्लिक करे वह आपको Selfie लेनी होगी उसके बाद Submit कर दे उसके बाद आप अपना Name, date of birth और Gender सेलेक्ट करके Submit कर दे.

Step 10 – उसके बाद Vehicle RC पर क्लिक करे फिर Vehicle Ownership में self-owned दाल दे निचे Enter vehicle number में आपके बाइक का नंबर दाल दे और आपकी RC दोनों साइड के Photos अपलोड कर दे और submit कर ले.

Step 11 – Adhaar / PAN Card पर क्लिक करे फिर Select id करे जिसमे Adhaar Card और PAN Card दोनों Option दिए हुए हे फिर दोनों साइड के Photos अपलोड करे और निचे आपके पैन कार्ड और आधारकार्ड दोनों में से जो भी आपने सेलेक्ट किया हे उसका नंबर दाल ले और सबमिट पर क्लिक करे.

Step 12 – फिर निचे आपके पास दो ऑप्शन नए आ गए होंगे पहला Training Couse और Payment Method. training course में आपको छोटे छोटे 6 lessons हे जिसे आपको Complete करने होंगे आप Start Training पर क्लिक करके आप Training को ख़त्म कर सकते हे ट्रेनिंग में आपको 6 Videos होंगे जिसे आपको पूरा देखना होगा Videos पूरा देखने के बाद आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होने फिर आप Rapido Captain बन जायेंगे.

Step 13 – Payment Method मैं आपको आपके bank account की Detail डालनी पड़ेगी और आप UPI account Select कर सकते हे Account Detail डालनी जरुरी हे आपके सभी पैसे आपके Account में Transfer हो जाएंगे.

Read This: – Ola me bike kaise lagaye

Rapido se Paise kaise kamaye

Rapido से पैसे कमाने के बहोत सरे तरीके हे जैसे आप Rapido में अपनी bike या auto को join करके आप महीने के 30000 हजार तक कमा सकते है.


भारत में १०० से ज्यादा शहरों में Rapido चलता है लोग भी Rapido से जाना पसंद करते हे, ये दूसरी अप्प से सस्ता भी है.


आप Rapido से कमाना चाहते हे तो आप Refer and earn करके भी कमा सकते हे जैसे आपके पास रपिडो कैप्टन अप्प है और आप के रेफरन्स लिंक से कोई भी बंदा Join करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे इस तरीके से आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

FAQ’sअक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. Rapido Available Cities?

Ans. भारत में १०० से ज्यादा शहरों में Rapido चलता है.

Q. Rapido bike Taxi Salary?

Ans. Rapido में अपनी bike या auto को join करके आप महीने के 30000 हजार तक कमा सकते है..

Q. Rapido bike par km price?

Ans. Rapido gives money according to kilometer, gives 8 to 10 rupees for every kilometer.

Q. Rapido bike taxi par km price?

Ans. Rapido gives money according to kilometer, gives 8 to 10 rupees for every kilometer.

1 thought on “Rapido me Bike Kaise Lagaye और कमाये 30000 रूपये महिना 2023 में”

Leave a comment