Ola me bike kaise lagaye

Ola me bike Kaise lagaye इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी कि आप Ola में अपनी bike लगाकर आसानी से महीने के 25000 से 30000 तक आसानी से कमा सकते हैं

Ola me bike kaise lagaye

Ola cabs kya hai

Ola एक texi service app है जो अपनी सर्विस पूरे भारत में देती है और भारत के अलावा विदेशों में भी ओला टैक्सी सर्विस अपनी सर्विस है देती है जैसे Australia New Zealand United Kingdom जैसे बड़े-बड़े देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती है और ढाई सौ से ज्यादा सिटी में ओला कैप्स चलती है.

Ola Cabs हर साल 50 करोड़ से ज्यादा बुक होने वाली एक टैक्सी सर्विस, customer को यानी कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में ओला बाइक टैक्सी और कार टैक्सी मदद करती है जिससे ओला को और ओला टैक्सी ड्राइवर को बहुत अच्छा खासा पैसा मिलता है

ओला को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ओला को 22 लाख लोगों ने अपने रिव्यु दिए हैं और गूगल प्ले स्टोर पर 3 से ज्यादा का रेटिंग है

Read This: – Rapido Me bike kaise lagaye

Ola mein bike Kaise lagaye

Ola me bike Kaise lagaye इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप मिलेगी आप उसको पढ़कर आसानी से ओला बाइक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें और ओला मैं अपनी बाइक लगाकर अच्छे खासे पैसे कमाए।

Ola bike registration online

Stap 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Playstore खोलने उसके बाद Ola Driver App को सर्च करें और उसे अपने मोबाइल में install कर दे.

Ola Driver app

Stap 2 – जैसे ही आपके मोबाइल में ओला ड्राइवर ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें जैसे ही आप ओपन करेंगे आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ALLOW PERMISSION पर क्लिक कर दे।

ola bike driver

Stap 3 – जैसे ही आप PERMISSION को ALLOW करेंगे उसके बाद ALLOW “OLA PARTNER” to Display over other apps लिखा होगा उसे allow करदे। फिर आपको सीधे phone setting मे लेके जायेगा जिसमे आपको Ola Partner app पर क्लिक करें और allow Display over other apps को चालू करदे।

ola texi

Stap 4 – उसके बाद आपके पास 2 option होंगे पहला Login और दूसरा Register होगा आप नए हो तो आप Register पर click करे,

ola app

Stap 5 – आगे आपको भाषा को चुनने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप आपकी एप्लीकेशन की भाषा जो भी रखना चाहते हो उस भाषा को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक कर दें।

Read this: – Aadhar Card Se loan kaise le

Stap 6 – आगे continue with phone number लिखा होगा उस पर क्लिक करें, आगे आपको phone number डालने को बोलेगा, आप जो भी मोबाइल नंबर से ऐप को ओपन करना चाहते हो वही number डाले और आपके mobile number पर OTP आएगा उसे डाल दें और वेरीफाई करदे।

Stap 7 – आगे आपको कुछ अपनी डीटेल डालनी होगी जैसे आपका नाम, आपकी email ID, फिर आप जो भी सिटी में अपनी बाइक चलाना चाहते हैं उस सिटी का नाम सिलेक्ट कर दे, सबसे नीचे लिखा होगा by continuing you agree to ola’s terms and conditions उस पर टीक करें, अगर आप टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ना चाहते हो तो पढ़ सकते हो उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.

ola bike registration online

Stap 8 – आगे आपको welcome करके आपका नाम दिखायेगा और नीचे Start application लिखा होगा उस पर क्लिक करे उसमे आपको अपने Email ko वेरीफाई करना होगा।


Stap 9 – email वेरीफाई हो जाने के बाद आपको आगे add your vehicle to continue लिखा हुआ आएगा जिसमें select category मैं जाए और आपकी वह कल की जानकारी दें जैसे आपके पास फोटो है तो ऑटो पर सिलेक्ट करें आपके पास बाइक है तो बाइक पर सिलेक्ट करें और आपके पास कार है तो कार पर से लेकर और नीचे dane पर क्लिक कर दें उसके बाद आपके भाई कल का नंबर डाल दे और continue पर click करे।

Stap 10 – Documents


Bank account detail –

bank account detail मैं आपको कोई भी एक डॉक्यूमेंट जिसमें कैंसिल चेक, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, डिजिटल अकाउंट स्क्रीनशॉट इनमें से कोई एक का फोटो आपको अपलोड करना होगा,

अपलोड करने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें और अपना फोटो सिलेक्ट करें और अपलोड कर दें. नीचे लिखा होगा एंटर अकाउंट नंबर जिसमें अपना अकाउंट नंबर डाल दें. नीचे रीएंटर अकाउंट में फिर से डाल दे फिर नीचे आईएफएससी कोड डाल दे फिर Dane पर क्लिक करें.

Profile picture –

प्रोफाइल पिक्चर में अपना फोटो जिसमें अब काम मुंह पूरी तरह से साफ और क्लियर दिखना चाहिए उसे आप अपलोड करें और डंपर क्लिक कर दे.

Driving licence number –

आपके ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालें अच्छी तरह से देख ले कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर तो नहीं हो गया नीचे फिर से re-enter ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डाल दे फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ डे डाले और Dane पर क्लिक कर दे।

Driving licence –

आपके ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करें जिसमें फ्रंट और बैक साइड दोनों के अपलोड करने होंगे

Aadhar card –

आपके आधार कार्ड का दोनों साइड का फोटो अपलोड करना होगा।

Registration certificate RC –

आप ओके भाई कल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जिसे हम आरसी कहते हैं उसका दोनों साइड का फोटो अपलोड करना होगा

Vehicle insurance –

आपके वही कल का इंश्योरेंस का फोटो अपलोड करना होगा जो वैलिड होना चाहिए फोटो में बाइक नंबर क्लियर दिखना चाहिए

अगर आप का इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया है तो और आपने नए इंश्योरेंस के लिए अप्लाई किया है पर आपके पास उसकी कॉपी नहीं है तो नीचे लिखा होगा do you have a valid insurance document उसमें No करे और नीचे लिखा होगा जब भी आपकी इंश्योरेंस की कॉपी आपके हाथ में आएगी तो आप ओला में उसको सबमिट करेंगे उस पर टिक मार्क पर क्लिक करे और dane कर दे अगर आपके पास इंश्योरेंस है तो यस पर क्लिक करें और उसका फोटो अपलोड कर दे.

Leave a comment