आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि Aadhar card se loan kaise le दोस्तों हर किसी को पैसे की जरूरत होती है और किसी के पास पैसा होता है तो किसी के पास पैसा नहीं होता इसीलिए आज हम उन लोगों के लिए यह पोस्ट लाए हो जिन्हें पैसे की जरूरत है और वह Aadhar card se loan online ले सकते हैं.

Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le in hindi: दोस्तों Aadhar card से 500 से लेकर 10000 तक की loan ले सकते है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कि आप online Aadhar card se loan kaise le सकते हैं अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
अगर आप आधार कार्ड से लोन लेते हैं तो आप उसको समय सर वापस भी कर दे। जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई भी प्रकार का नुकसान ना हो और भविष्य में आपको अच्छी खासी लोन मिल सके और अपनी जरूरतों को आप आसानी से पूरा कर सके।.
कुछ ऐसी Apps है जो लोगों को loan देती है उनकी जरूरतों के हिसाब से उसके लिए आपको कुछ Document की आवश्यकता होगी और आप कुछ ही मिनटों में अपने Account में loan ले सकते हैं वह भी Aadhar card से, लोन लेना अब लोगों की जरूरत बन गई है और loan जितनी जरूरी होती है उतनी ही उसको वापस करना भी जरूरी होता है.
यह भी पढ़े: – Rapido में अपनी बाइक लगाकर महीने के 30000 तक कमाए
Mpokke loan app
Aadhar card se loan dene wala app mPokket से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी आपको नीचे दे दी गई है उसे step by step फॉलो करो और अपनी लोन आसानी से पाए इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे जिससे आपको लोन लेने में कोई दिक्कत ना हो और आप कोई भूल ना कर बैठे।
Mpokket Loan Apply Online
Step 1 – सबसे पहले अपने Mobile में Google Play Store खोलें Google Play Store खोलने के बाद उसमें सर्च करें mPokket। अगर आप इस लिंक से mPokket डाउनलोड करेंगे तो आपको बोनस मिलेगा mPokket डाउनलोड करने के लिए Click here
Mpokket सर्च करने के बाद आप उसे install करें, install करने के बाद आप उसे open करें.

Step 2 – mPOKKET को open करने के बाद आपसे कुछ permissions मांगेगा उसे आपको allow करना होगा allow करने के लिए आपको नीचे दिए गए बॉक्स में टीक करे। टीक करने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step 3 – Continue करने के बाद आपके पास दो तरीके होंगे जिससे आप लॉग इन कर सकते हो पहला है अपना Mobile Number डालना होगा और दूसरा आप अपने Email से भी लॉगिन कर सकते हैं, आप अपना Mobile Number डाले जैसे ही अपना Mobile Number डालेंगे नीचे OTP लिखा होगा वो OTP पर क्लिक करें और OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे ENTER करें OTP डालने के बाद Verifie को क्लिक करें.

Step 4 – जैसे ही आप Verified पर click करेंगे फिर आपको Email को भी select करना होगा,आप Email को select कर दे.
Step 5 – फिर आगे आपके बारे में पूछेगा जैसे आप Student हो तो Student पर क्लिक करें अगर आप नौकरी कर रहे हो तो I am salaried employee पर Click करें अगर आप कोई Business कर रहे हो तो I am self-employed पर click करें अपने option को select करें और Continue पर click करें.

Step 6 – फिर आपसे Referral code मांगेगा जिसमें आपको यह Referral code डालना होगा (REF6268263) जिससे आपको बोनस मिलेगा Referral code डालने के बाद apply पर click करे.

Step 7 – जैसे ही आप apply करेंगे आपको Application चालू हो जाएगी उसके बाद आपको निचे आपको 5 option दिखाई दे रहे हे, जिसमे पहला account, दूसरा Mcoins, तीसरा GET CASE, चौथा ACTIVITY और सबसे last में PROFILE. आपको सबसे लास्ट में प्रोफाइल का ऑप्शन दिया हे उस पर क्लिक करे.

Step 8 – जैसे आप profile पर click करेंगे तो आपको कुछ documents को upload करना होगा.

KYC verification –
KYC verification में आपके Aadhar Card, Election Card, driving license और Passport इनमे से कोई एक document होना चाहिए, आपके पास अगर Aadhar Card हे तो Aadhar Card चुने और photo upload करके उसे verify करवाए.
PAN Verification –
PAN verification के लिए आपको अपने PAN Card का photo upload करना होगा अगर आपके PAN Card नहीं हे तो PAN Card not available declaration पर क्लिक कर दे.
Take a selfie –
Take a selfie पर click करे और अपना photo खींच ले जिसमे आपका चहेरा अच्छे से दिखे फिर confirm पर click करे.
Personal Information –
Personal Information में आपका नाम और पता दाल दे.
Selfie Video –
Selfie Video पर आप click करे और recording start पर click करे और अपने आवाज में खुश बोले और right पर click करे
Student Information –
Student Information में आप अपनी पढाई लिखे अगर आप पढ़ रहे हो तो अपने collage का आईकार्ड का photo upload करे और आप Student नहीं हे तो उसे छोड़ दे
Bits and Pieces –
Bits and Pieces इसमें आप अपनी भाषा चुने और Email को verify कराये और आप अपने दोस्त को referral link भेज सकते है
Bank Account –
आपका Bank Account की Detail डाले और उसे वेरिफिए कराये, और आपकी loan का पैसा आपके जिस बैंक खाते में चाहिए उसे add करे.
आपने जोभी Detail डाली हे वो verify हो जाएगी तब आप को पैसा मिलेगा उसके लिए आप GET Case के option में जाके आपने हिसाब से loan ले सकते है और अपने हिसाब से 3 महीने तक का लोन ले सकते हे
आशा करता हु की आपको इस पोस्ट में दी गई Aadhar Card se loan kaise le information अच्छी लगी होगी आप अपने दोस्त को यह पोस्ट भेज सकते हो आपको इस पोस्ट के बारेमे जो भी डाउट रहे होंगे आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हे. धन्यवाद।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. आधार कार्ड से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
Ans. आप 5 मिनिट में एम पॉकेट एप्प से लोन ले सकते हे.
Q. Aadhar card se loan kaise le online?
Ans. आप एम पॉकेट को डाउनलोड करके आप ऑनलाइन लोन ले सकते हे.
Q. Aadhar card se loan mil Sakta hai?
Ans. जी हां आधारकार्ड से लोन मिल सकता हे, इस पोस्ट में आपको जिस एप्प के बारेमे जानकारी दी है उससे आप आसानी से आधारकार्ड से लोन ले सकते है.
Q. Aadhar card se Kitna loan mil Sakta hai?
Ans. आधार कार्ड से आप 500 से ले कर 10000 हजार तक की लोन ले सकते हे.